Udyogini Yojana Apply Online 2025: भारत के कर्नाटका राज्य सरकार ने उद्योगिनी योजना वंहा के मातावो और बहनो को ध्यान में रख के चलाई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की कर्नाटका की सभी महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बना सके, और नया कारोबार शुरू करने के लिए उन्हें किसी और पर निर्भर न होना पड़े सरकार ने ₹30000/– की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए बहुत ही शानदार मौका दिया है जिसका महिलाये योजनाए की पात्रता को पूर्ण करके Udyogini Yojana Online Apply प्रक्रिया कर के इस धनराशि को हासिल कर सके। इस लेख के अंतर्गत करके हम आपको ऑनलाइन आवेदन करना उद्योगिनी योजनाका फॉर्म भरना , और इसके लिए पात्रता तथा उपयोग होने वाले दस्तावेजों को बताएंगे।
Udyogini Yojana Apply Online
उद्योगिनी योजना कर्नाटक सरकार अपने राज्य के सभी माताए और बहनों की लिए चला रहे हैं उन सभी को ₹300000 की आर्थिक सहायता प्रधान की जाती है जिससे वह एक छोटा सा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और स्वयं को आत्मनिर्भर बन सकते हैं इसीलिए सरकार बिजनेस स्टार्ट करने के लिए इस योजना की शुरुआत कर रही है।
अभी के समय में इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ कर्नाटक निवासी महिलाओं को प्रदान किया जाएगा इस योजना के तहत महिला की उम्र 18 साल से लेकर के 55 साल के बीच में होनी चाहिए महिला को सिर्फ व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जाएगा।
योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ कर्नाटक राज्य की महिलाएं को प्रदान किया जाएगा वही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
- इस योजना के तहत महिला लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18 साल से अधिक होने चाहिए और 55 साल से कम होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- योजना के तहत महिला के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- महिला का राशन कार्ड होना चाहिए।
- महिला के पास स्वयं का बैंक अकाउंट और बैंक पासबुक होनी चाहिए।
- महिला के पास स्वयं का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- महिला का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- महिला का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- महिला के पास चालू नंबर स्वयं का होना चाहिए।
- महिला की पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
उद्योगिनी योजना के लाभ
सरकार के द्वारा संचालित की जा रही उद्योगिनी योजना में पात्र महिला के लिए व्यवसाय स्थापित करने हेतु ₹300000 तक का अधिकतम लोन दिया जा सकता है जो उसकी व्यवसाय की लागत तथा उसके निर्धारित क्षेत्र पर आधारित होगा। इस लोन की मदद से महिलाएं अपने लिए छोटे रोजगार कार्यों को शुरू कर सकती हैं इसके अलावा अगर महिला पहले से किसी कार्य में कार्यरत है तो उसमें बढ़ोतरी भी कर सकती है।
उद्योगिनी योजना की विशेषताएं
- उद्योगिनी योजना के अंतर्गत देश की कोई भी महिला अपनी पात्रता के आधार पर लोन ले सकती है।
- सरकार के द्वारा इस लोन पर काफी लंबी भुगतान अवधि भी निर्धारित की गई है।
- उद्योगिनी योजना का यह लोन बहुत ही कम ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जाता है।
- इस योजना के तहत महिलाएं अपने स्किल वाले रोजगार के लिए लोन के साथ प्रशिक्षण भी ले सकती है।
- महिलाओं के लिए ऋण राशि चुकाने में सहायता के लिए सरकार के द्वारा 30% सब्सिडी भी दी जाती है।
Udyogini Yojana Apply Online 2025 में कैसे करे?
Udyogini Yojana Scheme Apply Online आवेदन प्रक्रिया:-
STEP 1:
- आवेदक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- CDPO (बाल विकास परियोजना अधिकारी) आवेदन की जांच करता है और स्थल निरीक्षण के बाद इसे चयन समिति को भेजता है।
- चयन समिति आवेदन की समीक्षा कर बैंक को ऋण जारी करने के लिए आगे भेजती है।
STEP 2:
- बैंक/KSFC अधिकारी दस्तावेजों और परियोजना प्रस्ताव की जांच करते हैं।
- आवेदन सही पाए जाने पर, बैंक निगम (Corporation) को सब्सिडी जारी करने के लिए अनुरोध पत्र भेजता है।
- इसके बाद, बैंक ऋण राशि जारी करता है।
STEP 3:
- जब ऋण आवेदन मंजूर हो जाता है, तो ऋण राशि आवेदक के बैंक खाते में या सीधे सप्लायर के खाते में भेज दी जाती है।
- यह राशि मशीनरी, उपकरण या अन्य पूंजीगत खर्चों के लिए दी जाती है।
Udyogini Yojana Apply Online ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- निकटतम बैंक या एनबीएफसी जाएं – उद्योगिनी योजना के तहत व्यवसाय ऋण के लिए आवेदन करने के लिए, निकटतम बैंक या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) में जाएं।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें – बैंक में आवेदन करते समय, निम्नलिखित दस्तावेज साथ रखें:
- भरा हुआ आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कार्ड
Pm Urban Awas Yojana Online Apply 2.0

Hi, my name is Chandresh. I’m 24 year old, i am second year B.Ed student and 3 years of blogging experience. I enjoy sharing updates and insights on various topics. especially those related to education and current schemes.